Click on the link below to Purchase complete Ebook for rajasthan Patwari Indian history notes.
This E-book is the complete collection of the notes provided by the best coaching centers in Rajasthan. You can download complete E-book from Instamojo. After completing the payment process of this ebook you will get a PDF File approximately of 6 MB, which includes very important questions which might come in the upcoming exam of Rajasthan Patwari . It also includes all the other important facts which needed to be remembered for the exam prospective.
If you don't want to download it for offline then you can just read it here on typingway.com online for free.
The content of this E-book are
" बाधाएं है कौरव दल सी, इन सब पर तुम कूच करो।
अर्जुन सा योद्धा बन कर गाण्डीव लेकर टूट पड़ो। "
कल्पना करे की एक नक्शा है, जो आपको आपके सपनो की सरकारी नौकरी तक पहुँचने का सबसे सटीक व अवरोध रहित मार्ग दिखता है। आप ऐसे ही एक नक़्शे को अपने हाथ में लिए है। भारीतय इतिहास पर 100 पन्नो की यह पुस्तक एक नक्शा है जो आपको आपकी आगामी परीक्षा में सफलता की और ले जायेगा।
वैसे तो बाजार में कई पुस्तके उपलब्ध है जो भारत के इतिहास के सिलेबस को कवर करती है, और जिनमे भर भर के जानकारी उपलब्ध है। पर सवाल यह है की आपको इतनी जानकारी चाहिए क्यों, क्या आप इतिहासकार बनना चाहते है, या आपको इतिहास का शिक्षक बनने की चेष्ठा है।
मेरे ख्याल से नहीं, आपको हर हाल में इस परीक्षा को क्लियर करना है जो आपके सपने की नौकरी आपको दिलाएगी।
कॉम्पिटिशन के इस युग में वह सफल नहीं होता जो सिलेबस प्रत्येक कोने में झाकने का प्रयत्न करता है अपितु सलेक्शन उसका निश्चित होता है जिसे यह पता हो की उसे क्या नहीं पढ़ना है।
कल्पना कीजिये की आप एक 10 लोगो के समूह में कीसी जंगल में फस गए है और चीता आपको खाने के लिए आपके समूह के पीछे भाग रहा है। ऐसी स्तिथि में क्या करेंगे आप? क्या आप चीता से तेज भागने की कोशिश करेंगे? क्या आप चीता से तेज भाग भी पाएंगे?
इसका सीधा सा समाधान यह है की आपको बस उन 9 लोगो से तेज़ भागना है जो आपके साथ उस भीड़ में दौड़ रहे है ।
सामान्य ज्ञान का सिलेबस वही चीता है। हकीकत में इसे कोई भी समय रहते पूरा नहीं कर सकता है। इसीलिए पहेचानना सीखे की क्या पढ़े और क्या छोड़े।
इस पुस्तक में हमने उन अति महत्त्वपूर्ण तथ्यों का संकलन किया है जो की परीक्षा की दृष्टि से नज़रअंदाज करने योग्य नहीं है। इन नोट्स को मन से पढ़े और याद कर ले ताकि आपको परीक्षा में सफल होने से यह विषय रोक ना सके।