100 Most Repeated Important Questions Collected from (RSMSSB) 2016-2019 on Rajasthan History Art and Culture
Hey people, I have collected all the previous year question paper taken by RSMSSB or RSSB of various examinations and separated all the History Art and culture (कला और संस्कृति) questions and solve it here for you. This question might help you in many upcoming exams like Rajasthan police, Constable, Patwari,LDC,Suchna sahayak etc.
If you have any doubts regarding this please comment and tell me and if you like the blog please hit the heart button to like it.
you can also download the whole pdf at the bottom of the page
Most Important Repeated history Questions RSMSSB :Part-2
This is a collection of 100 most important questions asked in exams taken by RSMSSB in recent years, these questions are specially of HISTORY ART AND CULTURE. It is very helpful for Patwari exam.
Collected and answers found by –Ajit Trivedi
101 मोरचंग एक प्रकार का ----- है।
1 नृत्य
2 वाद्य
3 मेला
4 बोली
102 अमृता देवी के नाम से वन्यजीव उघान किस जिले में है ?
1 पाली
2 जोधपुर
3 जालौर
4 चूरू
103 राजस्थान के एकीकरण के समय जोधपुर का महाराजा कौन था ?
1 उम्मेदसिंह
2 हनुवन्तसिंह
3 गजसिंह
4 सार्दूलसिंह
104 आहड़ की सर्वप्रथम खुदाई किसने की थी ?
1 वी. एन. मिश्रा
2 अक्षय कीर्ती व्यास
3 ललित पांडे
4 वी. एस. सिंधे
105 किस अभिलेख में गुर्जर प्रतिहारों को लक्ष्मण के वंशज काह गया है ?
1 घटियाला अभिलेख
2 जोधपुर अभिलेख
3 ग्वालियर अभिलेख
4 दौलतपुर अभिलेख
106 राजस्थान में राजनीतिक गतिविधियों के संचालन हेतु सर्वप्रथम किस राज्य में 1934 में प्रजा मण्डल की स्थापना की गई
1 जोधपुर
2 कोटा
3 मेवाड़
4 अलवर
107 सही युग्म सुम्मेलिक कीजिए:
1 जसनाथजी अ - रेवसा
2 शीतला जी ब - चाकसू
3 जाम्भो जी स - मुकाम
4 जीण माता द - कातरियासर
1 2 3 4
1 द ब स अ
2 अ ब स द
3 ब अ द स
4 स द अ ब
108 राग चंद्रिका किसके द्वारा रचित है ?
1 द्वारकानाथ भट्ट
2 मिर्जा राजा जयसिंह
3 देवर्षि भट्ट
4 माधवसिंह
109 अहीरवाटी और मेवाती बोलिया निम्न में से किस वर्गीकरण में आती हैं ?
1 पशिच्मी राजस्थानी
2 अत्तर-पूर्वी राजस्थानी
3 मध्य-पूर्वी राजस्थानी
4 दक्ष्णिी राजस्थानी
110 रणछोड़ भट्ट ने संस्कृत में किस महाकाव्य की रचना की ?
1 रघुवंश तिलक
2 राज प्रशस्ति
3 कीर्ति स्तम्भ प्रशस्ति
4 बीकानेर प्रशस्ति
111 कालीबंगा से हडप्पा पूर्व की सभ्यता के मिलते-जुलते अवशेष पाकिस्तान में किस स्थान पर मिले हैं ?
1 सुत्कागेंडोर
2 लाहौर
3 कोटडीजी
4 मोंटगोमरी
112 नवल सागर तालाब कहा स्थित है ?
1 कोटा
2 बूंदी
3 जयपुर
4 अलवर
113 निम्नलिखित संतों में से कौन जन्म से मुसलमान था ?
1 मावजी
2 दादूदयाल
3 लालदास
4 चरणदास
114 निम्नलिखित में से किसने तरूण राजस्थान एवं डेली हेराल्ड़ समाचारपत्रों के माध्यम से सीकर के किसानों की समस्याओं को प्रचारित किया ?
1 हरलालसिंह
2 रामनारायण चैधरी
3 लादूराम चैधरी
4 हीरालाल शास्त्री
115 गोरा धय ने मारवाड के ---- की जान बाचाई ।
1 उयसिंह
2 अजीतसिंह
3 सुमेरसिंह
4 चन्द्रसेन
116 जयपुर के किस कछवाहा शासक ने 1818 में ईस्ट इंडिया कम्पनी से संधि की ?
1 सवाई प्रतापसिंह
2 प्रथ्वीराज
3 महाराजा जगतसिंह 2
4 महाराजा विष्णुसिंह
117 निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही नहीं है ?
1 गुहिल: मेवाड़
2 भाटी: जैसलमेर
3 परमार: मारवाड़
4 चालुक्य: गुजरात
118 राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में प्रसिद्ध स्थान माण्डलगढ़ स्थित है ?
1 चित्तौड़गढ़
2 भीलवाडा
3 बूंदी
4 उदयपुर
119 मतस्य संघ का कौन सा राज्य जनता के बहुमत के आधार पर उत्तर प्रदेश के साथ विलीनीकरण के लिए तैयार था ?
1 भरतपुर
2 करौली
3 धौलपुर
4 अलवर
120 अकबर की चित्तौड़ विजय के उपरान्त मेवाड़ में मुगल शासकों के सिक्के जारी हुये, जिन्हें --- कहा जाता था।
1 द्रम्म
2 सिक्का एलची
3 चित्तौड़ी
4 दीनार
121 भीलवाड़ा जिले की ---- नदी पर बागौर स्थित है।
1 लूणी
2 कोठारी
3 बनास
4 चम्बल
122 निम्नखित में से एकलिंग शिलालेख 1460 का लेखक है।
1 महेश्वर
2 जगन्नाथ
3 राना कुंभा
4 जगत सिंह
123 जीवन कुटीर के गीत निम्न में से किसके द्वरा लिखा गया ?
1 जयनारायण व्यास
2 हीरालाल शास्त्री
3 गोकुल भाई भट्ट
4 हरिभाई उपाध्याय
124 राजस्थान की प्रथम महिला सांसद कौन थी ?
1 यशोदा देवी
2 सुशीला बंगारू
3 शारदा भार्गव
4 विद्या पाठक
125 करणा भील किस वाद्य का प्रसिद्ध वादक था?
1 नड़
2 मोरचंग
3 सतारा
4 करणा
126 निम्नलिखित प्रतिहार शासकों में से किसने मण्डोर को बदलकर मेड़ता को राजधानी बनाया ?
1 हरिश्चन्द्र
2 नागभ्ट्ट प्रथम
3 वत्सराज
4 देवराज
127 जयपुर के कीस शासक ने लगातार तीन मुगल सम्राटों की सेवा की
1 मान सिंह
2 राम सिंह
3 मिर्ज़ा राजा जय सिंह
4 सवाई जय सिंह
128 रतवाई लोक गीत किस क्षेत्र में गाए जाते हैं ?
1 मेवाड
2 मारवाड़
3 मेवात
4 हाडौती
129 जयपुर में हवामहल का निर्माण किसने करवाया ?
1 सवाई जय सिंह
2 सवाई प्रताप सिंह
3 सवाई माधोसिंह
4 महाराजा ईश्वर सिंह
130 निम्नलिखित में से कौन जयपुर एवं जोधपुर की स्थापना तिथि बताता है ?
1 दयालदास की ख्यात
2 बांकीदास की ख्यात
3 नैणसी की ख्यात
4 एकलिंग शिलालेख
131 प्रसिद्ध चित्र बणी-ठणी का चित्रांकन किसने किया ?
1 गोपीराम
2 साहिबदीन
3 नागरीदास
4 निहालचन्द
132 निम्न में से कौन सा युग्म गलत सुम्मेलित है ?
1 पाबूजी-कोलू
2 तेजाजी-खरनाल
3 मल्लीनाथ-गागरोण
4 रामदेवजी-रामदेवरा
133 कटारगढ़ किस दुर्ग का नाम है ?
1 जोधपुर
2 गागरोण
3 अचलगढ़
4 कुम्भलगढ़
132 आमेर महल में दीवान-ए-आम का निर्माण किसने करवाया ?
1 राजा भगवानदास
2 राजा मानसिंह
3 मिर्जा राजा जयसिंह
4 महाराजा सवाई जयसिंह
133 राठौड़ राजवंश की कुलदेवी कौन है ?
1 आशापाला
2 शाकम्भरी
3 नागनेचीजी
4 बीजासन
134 कवि सूर्यमल्ल मिश्रण की रचनाए किस भषा में हैं ?
1 हाडौती
2 ढुंढाड़ी
3 मेवाड़ी
4 मारवाडी
135 चन्द्रभागा का प्रसिद्ध मेला कहा लगता है ?
1 बूंदी
2 पुष्कर
3 केशोराय पाटन
4 झालरा पाटन
136 कांगड़ काण्ड का सम्बंध किस किसान आन्दोलन से है ?
1 शेखावटी क्षेत्र का किसान आन्दोलन
2 जोधपुर राज्य का किसान आन्दोलन
3 बूंदी राज्य का किसान आन्दोलन
4 बीकानेर राज्य का किसान बान्दोलन
137 राजस्थान ममें 1857 में पहला विद्रोह कहा हुआ ?
1 नसीराबाद
2 नीमच
3 माऊन्ट आबू
4 आहुवा
138 सिद्धराज ढड्ढ़ा कौन थे ?
1 जैनधर्म के विद्वान
2 गांधीवादी एवं सर्वोदयी नेता
3 कूटनीतिज्ञ
4 महान शिक्षाशास्त्री
139 कामड़िया पंथ की स्थापना किसने की थी ?
1 रामदेवजी
2 कल्लाजी
3 पाबूजी
4 गोगाजी
140 गोविन्द गिरि ने किस सभा की स्थापना की ?
1 धर्म सभा
2 भील सभा
3 राज सभा
4 सम्प सभा
141 निम्नलिखित में से कौन-सी लोक संगीत एवं नृत्य शैली केवल मात्र जयपुर से सम्बंधित है ?
1 तुर्राकलंगी
2 स्वांग
3 तमाशा
4 नौटंकी
142 खेजड़ी वृक्ष राजस्थान के किस लोक देवता का प्रतीक है ?
1 गोगाजी
2 पाबूजी
3 तेजाजी
4 रामदेवजी
143 किस राजपूत चित्रकाला शैली में नारियों और रानियों को शिकार करते चित्रित किया है ?
1 जयपुर शैली
2 उदयपुर शैली
3 कोटा शैली
4 बीकानेर शैली
144 भर्तहरि मेला राजस्थान के किस जिले में आयोजित होता है ?
1 जयपुर
2 जैसलमेर
3 जोधपूर
4 अलवर
Download complete 200 question PDF hear
https://www.typingway.com/uploads/file/rajasthanhistoryquestions2.pdf