100 Most Repeated Important Questions Collected from (RSMSSB) 2016-2019 on Rajasthan History Art and Culture
Hey people, I have collected all the previous year question paper taken by RSMSSB or RSSB of various examinations and separated all the History Art and culture (कला और संस्कृति) questions and solve it here for you. This question might help you in many upcoming exams like Rajasthan police, Constable, Patwari,LDC,Suchna sahayak etc.
If you have any doubts regarding this please comment and tell me and if you like the blog please hit the heart button to like it.
you can also download whole pdf at the bottom of the page
1 अमरावती स्तूप का निर्माण किस काल में हुआ था ?
1 गुप्त
2 मौर्य
3 शातवाहन
4 वर्धन
2 1873 ई. में भरहूत स्तूप की खोज़ किसने की थी ?
1 मार्शल
2 कनिंघम
3 के. एस. लाल
4 बी. के. थापर
3 राजस्थान में दानचन्द चैपड़ा की हवेली कहा स्थित है ? *
1 बीकानेर
2 सूजानगढ़
3 खेतड़ी
4 किशनगढ़
4 मांडू के प्रसिद्ध किले का निर्माण किसने कराया था ?
1 हुसैनशाह
2 बाजबहादुर
3 मोहम्मद शाह
4 कुम्भा
5 भीलों में छोड़ा फाड़ना क्या है ?
1 त्योहार
2 तलाक
3 विवाह
4 पुत्र-जन्म
6 निम्न में से किस माहाराजा के दरबार में 22 कवि 22 ज्योतिषी 22 संगीतज्ञ एवं 22 विषय विशेषज्ञ के रूप में ‘गन्धर्व बाइसी‘ विद्यमान थी?
1 माहाराजा मानसिंह
2 माहाराजा जयसिंह
3 महाराजा भगवंतसिंह
4 महाराजा प्रताप
1 हाड़ौती
2 मेवाती
3 मालवी
4 अहीरवाटी
8 अलखिया सम्प्रदाय की स्थापना किसने की ?
1 लाल गिरी
2 भेला नाथ
3 चरण दास
4 संत दास जी
9 जयपुर में ‘रामप्रकाश थियेटर‘ की स्थापना किस महाराजा के काल में हुई ?
1 महाराजा रामसिंह-2
2 महाराजा ईश्वरसिंह
3 महाराजा विजयसिंह
4 महाराजा मानसिंह
10 बम नृत्य कहा का प्रसिद्ध न्रत्य है ?
1 अलवर-भरतपुर
2 जैसलमेर-बाड़मेर
3 जयपुर-अजमेर
4 उदयपुर-सिरोही
11 सुगनचिडी को किस लोकमाता का स्वरूप माना जाता है ?
1 स्वांगिया माता
2 नागणेची माता
3 आयड़ माता
4 शीतला माता
12 बालिन्दजी के गुरू कौन थे ? *
1 दादू दयाल जी
2 रामचरण जी
3 सुन्दर दास जी
4 मंगलाराम जी
13 जाहरपीर के नाम से कौन से लोक देवता को जाना जाता है ?
1 हड़बू जी
2 रामदेव जी
3 देवनारायण जी
4 गोगा जी
14 अलवर क्षेत्र की लोकदेवी के रूप में किसे मान्यता प्राप्त है ?
1 सुगाली माता
2 सचिया माता
3 जिलाणी माता
4 लटियाला माता
15 राजस्थान का मोलेना गाव किस हस्तकाला के लिए प्रसिद्ध है ?
1 टेरीकोटा
2 मीनाकारी
3 ब्लयू पाटरी
4 थेवाकला
16 राजस्थानी संस्कृति में जांनोटण क्या है ?
1 वर-पक्ष की ओर से दिया जाने वाला भेज
2 भूमि का माप
3 एक प्रकार का लोक गीत
4 एक कृषि कर
17 भील जनजाति में कछवू कौन पहनता है ?
1 पुरुष
2 महिलाए
3 नवयुवक लड़का
4 बालक
18 राजस्थानी संस्कृति में औलंदी क्या है ?
1 विवाह का एक प्रकार
2 एक देशी खेल
3 नववधु के साथ जाने वाली लड़की या स्त्री
4 राजस्थानी लोक-गीत
19 चन्दूजी का गढा तथा बोडीगामा स्थान किसके लिए विख्यात है ?
1 तीर कमान निर्माण के लिए
2 मीनाकारी के लिए
3 कुन्दन कला के लिए
4 जाजम छपाई के लिए
20 बल्लया आभूषण कहा पहना जाता है ?
1 सिर पर
2 कान में
3 नाक में
4 हाथों में
21 पद्मश्री कृपाल शेखावत का सम्मबन्ध
1 माण्डणा से
2 उस्ता कला से
3 ब्लू पाटरी से
4 कालबेलिया नृत्य से
22 राजकुमार अजीतसिंह को जोधपुर का राज्य पुनः दिलाने में किस का योगदान सर्वाधिक रहा ?
1 वीर दुर्गादास राठौड़
2 जैंता व कूंपा
3 पन्ना धाय
4 जयमल व पत्ता
23 निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य जसनाथी संप्रदाय के अनुयायीयों द्वारा किया जाता है ?
1 अग्नि नृत्य
2 घुमर नृत्य
3 बम नृत्य
4 ढ़ोल नृत्य
24 राजस्थान के निम्नलिखित में से किस शहर में होली के दौरान रम्मत का आयोजन किया जाता है ?
1 करोली
2 जोधपुर
3 जैसलमेर
4 बीकानेर
25 राजस्थान में कृषक आन्दोलन का प्रारंभ सर्वप्रथम कहा हुआ ?
1 बेगूं
2 बिजोलियां
3 दूदवा-खारा
4 सिरोही
26 राजस्थान की भाषा के लिए राजस्थानी शब्द का प्ररोग सर्व प्रथम किसने किया था ?
1 कवि कुशल लाभ
2 सूर्यमल्ल मिश्रण
3 जार्ज अब्राहम ग्रीसन
4 जैम्स टाॅड
27 राजस्थान राज्य डेयरी विकास निगम की स्थापना किस वर्ष में की गयी थी
1 1970
2 1975
3 1980
4 1985
28 संत गुण सागर व नाम माला किस सन्त द्वारा रचित है ?
1 धन्ना
2 दादू
3 पीपा
4 मीरा
29 एकलिंगमहात्मय किस भाषा में लिखा गया है ?
1 ब्रज
2 संस्कृत
3 राजस्थानी
4 मेवाड़ी
30 राजस्थान कबीर यात्रा का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से है ?
1 गायन
2 चित्रण
3 लेखन
4 वानिकी
31 निम्न में से असंगत युग्म को छाॅटिए
1 ग्रीष्म महोत्सव - माउण्ट आबू
2 चन्द्रभागा मेला - झाालावाड़
3 हाथी महोत्सव - जयपुर
4 उॅट महोत्सव – जैसलमेर
32 राजस्थान के लांगूरिया गाीतों का सम्बन्ध है:-
1 करणी माता
2 शीला दोवी
3 बाण माता
4 कैला देवी
33 बाला किला राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
1 जयपुर
2 अलवर
3 अजमेर
4 जोधपुर
34 चन्द्रभागा मेला राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में आयोजित किया जाता है ?
1 जयपुर
2 झालावाड़
3 जैसलमेर
4 जालौर
1 विजय स्तंभ
2 किर्ती स्तंभ
3 कुंभ महल
4 मोती महल
1 सांभर
2 नाडोल
3 जालोर
4 रणथम्भोर
1 नाग पंचमी
2 तीज
3 रक्षा बन्धन
4 जन्माष्टमी
1 महाराजा जसवन्त सिंह
2 महाराजा अभय सिंह
3 महाराजा तख्त सिंह
4 महाराजा अनूप सिंह
1 चित्तौड़गढ़ का किला
2 जंतर मंतर वेधशाला
3 आमेर की हवेलियाॅ
4 हवा महल
1 पुष्कर मेला
2 दशहरा मेला
3 भर्तृहरि मेला
4 कैलादेवी मेला
1 भीलवाड़ा
2 जयपुर
3 कोटा
4 च्रतापगढ़
1 चार
2 पाँच
3 छः
4 सात
1 मण्डन मिश्र
2 विद्याधर भट्ट
3 राजवल्लभ
4 दीपक
1 चूरू
2 हनुमानगढ़
3 सीकर
4 झुंझुनू
1 दादूदयाल
2 पाबूजी
3 गोगाजी
4 रामदेवजी
1 मान सिंह
2 भगवान दास
3 जलाल खान
4 टोडरमल
Download Complete pdf
https://www.typingway.com/uploads/file/typingwayhistoryquestions.pdf